about us

ABOUT US

" श्री धनेश्वर शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान " के माध्यम से जहा युवाओ को समाज में अपने विचारो को सफलता से पहुचाने का कार्य कर रहे है । वही दूसरी तरफ बहुत से बुद्धजीवी वर्ग के विचारो से सीखने का प्रयास कर रहे है । अब बात करते है युवा वर्ग की तो आज भारत में दूसरे देशों से सबसे ज्यादा युवा बसते हैं। युवा वर्ग वह वर्ग होता है जिसमें 14 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के लोग शामिल होते हैं। यह एक ऐसा वर्ग है, जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से सबसे ज्यादा ताकतवर है । जो देश और अपने परिवार के विकास के लिए हर संभव प्रयत्न करते हैं । उन्हें पर्याप्त रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, परंतु दुख की बात यह है कि आज का युवा भले ही कितना ही पढ़ लिख गया हो परंतु अपने संस्कार व देश और परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को दिन-प्रतिदिन भूलता ही जा रहा है। आज भारत का युवा वर्ग ऊंचाईयों को छूना चाहता है परंतु वह यह भूलता जा रहा है कि उन ऊंचाईयों को छूने के लिए वह स्वयं अपनी जड़ें खुद काट रहा है। भारत का युवा वर्ग तैयार है, एक नई युवा क्रांति के लिए। तो आइये हम सब मिलकर एक नये समाज का निर्माण करे ।